Friday, September 16, 2016
Thursday, September 15, 2016
Tuesday, September 13, 2016
hindi swar vanjan kavitha
वर्णमाला - भाग-१ स्वर ज्ञान
वर्णमाला - स्वर ज्ञानअ अनार और आ से आम
हमे तो बस खाने से काम
इ इमली और ई से ईख
बच्चो यह सब लेना सीख
उ उल्लू और ऊ से ऊँट
बच्चो कभी न बोलना झूठ
ऋ ऋषि तपस्या मे रत
बच्चो इनको कहते स्वर
ए एडी और ऐ से ऐनक
बच्चे करते कितनी रौनक
ओ ओखल , औ से औजार
बच्चो करना सबसे प्यार
अं अंगूर और अ: है खाली
पियो रोज इक दूध की प्याली
वर्णमाला-भाग २-व्यंजन
प्यारे बच्चो ,कल मैने आपको हिन्दी का पहला पाठ स्वर ज्ञान पढाया था ,याद है न वर्णमाला-भाग १ अच्छे से याद कर लिया न आपने ,मै सुनने भी आऊँगी आज से शुरु करते है दूसरा पाठ ,मतलब व्यंजन तो यह पढो दूसरा पाठवर्णमाला-व्यंजन
2.
क कबूतर ख खरगोश
पियो दूध आएगा जोश
ग गमला और घ से घोडा
घोडा दुम दबा के दौडा
ङ् खाली पर आधा अक्षर
बच्चो पूरा हुआ क-वर्ग
3.
च चरखा और छ से छाता
मेरी माँ को सब कुछ आता
ज जहाज और झ से झरना
बच्चो नही किसी से डरना
ञ् खाली पर आधा अक्षर
बच्चो पूरा हुआ च-वर्ग
वर्णमाला- व्यंजन भाग ३
वर्णमाला- व्यंजन भाग ३प्यारे बच्चो पूरी उम्मीद है कि आपको पहले तीन पाठ स्वर ,क-वर्ग और च-वर्ग अच्छे से याद हो गए होंगे अब सीखते है आगे के दो पाठ यानी ट-वर्ग और त-वर्ग
पाठ.4
ट टमाटर ठ से ठेला
चलो देखने चलेंगे मेला
ड डमरू और ढ से ढोल
बोलो बच्चो मीठे बोल
ण् खाली पर पूरा अक्षर ( जैसे:- कण )
बच्चो इसको कहते ट-वर्ग
पाठ .5
त तरबूज और थ से थालीतोता बैठा पेड़ की डाली
द दही और ध से धान
बच्चो इनको लो पहचान
न से नल का पानी हर घर
बच्चो इसको कहते त-वर्ग
***************************
वर्णमाला-व्यंजन पाठ ६,७,८
प्यारे बच्चो ,अभी तक आपने सीखा स्वर और व्यंजन में क-वर्ग ,च-वर्ग ,ट-वर्ग ,त-वर्ग अब सीखते है इससे आगे पाठ ६ , ७ और ८ प-वर्ग ,अन्तस्थ और ऊष्म तो आओ मेरे साथ........
पाठ ६
प पक्षी और फ से फल
खाओ फल आएगा बल
ब बन्दर और भ से भालु
आओ बच्चो तुम्हे दिखा लूँ
म मछली है जल के अन्दर
बच्चों इसको कहते प-वर्ग
पाठ 7
य युवक और र से रथ
बच्चो काभी न लाना स्वार्थ
ल लैम्प और व से वस्त्र
बच्चो सीख लो यह अक्षर
पाठ 8.
श शेर और ष षटकोण
बच्चो क्यो बैठे हो मौन
स सेब और ह से हाथ
बच्चो सब मिल रहना साथ
Monday, September 12, 2016
Subscribe to:
Posts (Atom)